अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघी बाजार में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कुएं में युवक का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने कुएं में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय अतुल तिवारी के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- यूपी के 2 लड़के INDIA के ‘कप्तान’, राहुल-अखिलेश के बैनरों ने बढ़ाया सियासी पारा, PDA के रक्षक के तौर पर किया पेश

पुलिस के अनुसार मृतक रिलायंस बायोगैस प्लांट में कर्मचारी था और इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला था और नौकरी के सिलसिले में चंदौली आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि अतुल तिवारी 16 जनवरी की शाम से लापता था, जिसके बाद 17 जनवरी को नौगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़ें- आप शंकराचार्य नहीं… माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

कई दिनों की तलाश के बाद आज उसका शव कुएं में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.