अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यंग इंडिया और नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अरुण हवेदी और जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हुआ. कार्यकर्ता जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस चौकी के पास पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक हुई. इसके बाद भी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के समीप पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- लालच, साजिश और धोखाः विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, जानिए शातिरों कैसे लगाई चपत

कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने इस दौरान कहा कि न्यायालय ने भाजपा सरकार की बदनियती को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को फंसाकर देश की राजनीति को विपक्ष-विहीन करना चाहती थी. मुन्ना के अनुसार, न्यायालय ने अपने निर्णय में ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- यहीं शिक्षा देंगे बच्चों को! प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक के बीच तीखी बहस, जानिए बच्चों के सामने किस बात को लेकर भिड़े दोनों

जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से गैर-कानूनी तरीके से कार्रवाई की जा रही है, जो अब पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है. द्विवेदी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध दुर्भावना से ग्रसित होकर यंग इंडिया मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई की गई थी.

इसे भी पढ़ें- इलाज नहीं मौत बंट रही! अवध हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने छीनी युवक की सांसें, आखिर कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?

उन्होंने आगे कहा कि न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है. न्यायालय ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि यह मामला उसके क्षेत्राधिकार से बाहर है.