चंदौली। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि यूपी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की 10 में से पांच सीटों पर अपना दावा करेगी।

यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्रियों को विभिन्न जिलों में बतौर प्रभारी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी इसको लेकर सक्रिय हैं। इधर कांग्रेस की नजर BJP के सहयोगी दलों वाली सीटों पर हैं। मंगलवार को चंदौली पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में शीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा किया हैं।

ये भी पढ़ें: मायावती या चंद्रशेखर आजाद ? किसके साथ गठबंधन करेगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने कह दी ये बड़ी बात

अजय राय ने कहा कि प्रदेश की 10 विधानसभा में से 5 सीट पर कांग्रेस अपना दावा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, इंडिया गठबंधन से बात चल रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही सीटों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी किसी तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनावों को लेकर अपना-अपना दावा पेश करते हुए प्रचार में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने दिल्ली की नई सीएम को दी बधाई, आतिशी के साथ मुस्कुराती तस्वीर शेयर कर कही ये बात

UP की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

  • करहल विधानसभा
  • मिल्कीपुर विधानसभा
  • कटेहरी विधानसभा
  • कुंदरकी विधानसभा
  • सीसामऊ विधानसभा
  • गाजियाबाद विधानसभा
  • खैर विधानसभा
  • फूलपुर विधानसभा
  • मझवां विधानसभा
  • मीरापुर विधानसभा