अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धान खरीद की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान के उठान में लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंडी सचिव और केंद्र प्रभारी का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- पैसे के लिए इतना गंदा काम..! मां ने देहव्यापार के दलदल में नाबालिग बेटी को झोंका, जानिए पुलिस ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंडा
बता दें कि कलेक्टर ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए. जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को तत्काल धान का उठान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जिले के 12 क्रय केंद्रों पर अब तक 471 किसानों से कुल 3305.81 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर बुलडोजर चलना चाहिए… अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- पीएम के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का चल रहा धंधा
जिलाधिकारी ने पिछले 15 दिनों की धान खरीद की जांच के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जांच में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण धान खरीद पर जोर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


