अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. डीडीयू नगर में डीआरएम उदय सिंह मीना ने शनिवार को माघ मेले की संभावित भीड़ के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और आवागमन व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर गंदगी और बंद स्वचालित सीढ़ी देखकर डीआरएम ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए.

डीआरएम ने होल्डिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल बुलाया जा रहा है. मीना ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ की तर्ज पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त काउंटर, पानी और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने ठंड में श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए व्यवस्थाएं मजबूत करने और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त न करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- उन्होंने अधिकारियों को बेईमानी करने…अखिलेश यादव ने SIR को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताया, भाजपा को बताया बेईमान पार्टी

आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम को 24 घंटे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर एक कंट्रोल रूम और डीआरएम कार्यालय में एक वार रूम भी स्थापित किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार पर टिकट मशीनें लगाई गई हैं.

डीआरएम ने रेल वन ऐप के माध्यम से भी टिकट लेने की सलाह दी. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे होल्डिंग एरिया में ही रुकें और ट्रेन की घोषणा होने पर ही प्लेटफॉर्म पर आएं. माघ मेले में आने-जाने वाली अप और डाउन ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म निर्धारित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- संतान बने हैवानः 5 लाख की सुपारी देकर 2 बेटों ने पिता की कराई हत्या, जानिए कलह से लेकर कत्ल की कहानी

डीआरएम उदय सिंह मीना के साथ आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. सुरक्षा के मद्देनजर पूरा स्टेशन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. इस दौरान एडीआरएम सहित मंडल के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. डीआरएम उदय सिंह मीना ने कहा कि डीडीयू रेल मंडल ने माघ मेले में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली हैं और डीडीयू रेलवे यात्रियों की सेवा में तत्पर है.