अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर–जीवनाथपुर मार्ग पर शनिवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अकोढ़वा गांव के पास अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में इलिया थाना क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल स्वतंत्र गुप्ता भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- यहां तो अपने ही ‘कातिल’ हैं: बाप ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी खूनी वारदात की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल स्वतंत्र गुप्ता अपनी पत्नी पूजा गुप्ता, मां गायत्री देवी और बहन संजू गुप्ता के साथ बनारस से दवा लेकर ऑटो से घर लौट रहे थे. जैसे ही ऑटो अकोढ़वा गांव के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया. हादसे में सभी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को चकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के दौरान बहन संजू गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि हेड कांस्टेबल स्वतंत्र गुप्ता, उनकी पत्नी और मां का इलाज सीएचसी में जारी है.

इसे भी पढ़ें- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात

घटना की सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को हटवाकर यातायात सुचारू कराया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.