अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पतंग लूटने के प्रयास में एक 14 वर्षीय किशोर की जान बाल-बाल बची. सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास यह किशोर रेलवे ट्रैक पर लेट गया और उसके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई. आश्चर्यजनक रूप से इस खतरनाक घटना के बावजूद किशोर को कोई चोट नहीं आई.

इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगी नेहा राठौर? पहगाम आंतकी हमले को लेकर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कानूनी पचड़े में फंसी लोक गायिका

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किशोर किस तरह ट्रैक पर लेटा हुआ है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर रही है. कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. मालगाड़ी के गुजरने के बाद किशोर सुरक्षित बाहर निकल आया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उसकी खतरनाक हरकत के लिए डांटा और वहां से हटा दिया. लोगों ने इस तरह के जोखिम भरे व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से…’, अखिलेश यादव ने बोला करारा हमला, 2027 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया खास संदेश

यह घटना एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चों की लापरवाही और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पतंगबाजी के दौरान बच्चे अक्सर रेलवे लाइन के पास पहुंच जाते हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. गौरतलब है कि सैयदराजा रेलवे स्टेशन के आसपास पहले भी ऐसी लापरवाह घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में प्रशासन, अभिभावकों और समाज को मिलकर बच्चों को जागरुक करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके.

देखे वीडियो-