चंदौली. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में जीआरपी और आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से एक बैग में 24 लाख से अधिक रुपए मिले है. युवक पैसों से भरा बैग वाराणसी से लेकर बिहार जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि पैसों का बिहार चुनाव इस्तेमाल होने वाला था.

इसे भी पढ़ें- साहब मेरा पति… SSP कार्यालय पहुंचकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, बरेली विवाद को लेकर जो कहा…

बता दें कि बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ कड़ाई से जांच कर रही है. चेकिंग के दौरान अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. युवक के पास पुलिस को एक बैग मिला, जिसकी तलाशी ली तो पुलिस को होश उड़ गए. बैग में नोटों की गड्डियां मिली. जिसके बाद पुलिस ने पैसों का हिसाब मांगा.

इसे भी पढ़ें- ‘पोल’ के बहाने LDA का बड़ा झोल : शिफ्टिंग के नाम पर कर दिया खेला, ‘जेब’ में गया पैसा और ठंड बस्ते में गई कार्ययोजना

पुलिस के हिसाब मांगने पर आरोपी कोई सबूत पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स और जांच एजेंसियों को दे दी है. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटा रही है. जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.