अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्यायनगर मुगलसराय के नियामताबाद ब्लॉक स्थित भिसौड़ी गांव के परिषदीय विद्यालय में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक के बीच तीखी नोकझोंक हुई. घटना की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है.

इसे भी पढ़ें- ‘वोट कटने के आंकड़े कैसे पहुंचे…’, अखिलेश ने SIR को लेकर BJP पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री को कैसे पता लग गया कि 4 करोड़ उनके वोट कटे

बता दें कि प्रधानाध्यापिका सुचिता पांडेय ने बताया कि वह प्रार्थना सभा के लिए बच्चों को एकत्रित कर रही थीं. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित सहायक अध्यापक और अध्यापिका प्रार्थना सभा और राष्ट्रगान के दौरान आपस में बातचीत कर रहे थे, जो उन्हें अशोभनीय लगा. जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया.

इसे भी पढ़ें- 2026 में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले : डेढ़ लाख भर्तियों का पिटारा खोलने जा रही योगी सरकार, सीएम ने अधिकारियों से मांगी खाली पदों की जानकारी

वहीं सहायक अध्यापक अविनाश सिंह का कहना है कि वे प्रतिदिन की तरह कक्षाओं में बच्चों को कुछ याद करने के लिए कह रहे थे. तभी प्रधानाध्यापिका सुचिता मैडम आईं और उनके साथ बदतमीजी से बात की. उन्होंने कहा कि “तुमको पढ़ाने नहीं आता है” और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. अविनाश सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानाध्यापिका से बच्चों के सामने ऐसे शब्दों का प्रयोग न करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानीं और लगातार खराब शब्दों का इस्तेमाल करती रहीं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वह मौके पर गए थे और उन्होंने दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है. मामले की सच्चाई संबंधित अधिकारी की जांच के बाद ही सामने आएगी.