चंदौली. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा को हराने के लिए… अखिलेश यादव ने BJP को मात देने बताया ‘मास्टरप्लान’, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्या कहा?

बता दें कि घटना लेवा-इलिया मार्ग पर भूड़कुड़ा गांव के पास उस वक्त घटी, जब दंपत्ति बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान तेज ऱफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- कानून के घर देर है, अंधेर नहीं…अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, 7 साल पहले किया था रेप

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान विनोद यादव (38) और नीलम यादव (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. वाहन चालक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.