अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में ट्रेनों से शराब तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में डीडीयू-पटना रेलखंड पर स्थित दिलदारनगर स्टेशन पर 22362 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा मनरेगा को खत्म करने के लिए…अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए आरोप, कर दिया चौंकाने वाला दावा
आरपीएफ को पुख्ता सूचना मिली थी कि अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या S6 और S7 में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है. आशंका जताई गई थी कि बिहार सीमा में प्रवेश करते ही वैक्यूम प्रेशर (ACP) का उपयोग कर शराब को ट्रेन से उतार लिया जाएगा. चूंकि इस ट्रेन का दिलदारनगर स्टेशन पर नियमित ठहराव नहीं था, इसलिए सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से विशेष अनुमति ली गई.
इसे भी पढ़ें- मौका है…अभी भी देर नहीं हुई है! SIR में 75 जिलों से 2.89 करोड़ मतदाताओं के काटे गए नाम, 6 फरवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
मंगलवार सुबह करीब 10:31 बजे ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने तुरंत सघन तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान कोच संख्या S6 और S7 से कुल 8 लावारिस बैग बरामद हुए. इन बैगों को खोलने पर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. हालांकि, कोच में मौजूद किसी भी यात्री ने इन बैगों पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा जा सका. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब की यह खेप कहां से चढ़ाई गई थी, लेकिन अनुमान है कि इसे डीडीयू जंक्शन से चढ़ाया गया होगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो जीवन बच जाए! इंदौर के बाद गुजरात में गंदे पानी का कहर, अखिलेश यादव ने गंदे पानी को लेकर सरकार को घेरा
इस कार्रवाई के संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी गणेश सिंह राणा ने बताया कि बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के साथ-साथ यह एक ज्वलनशील पदार्थ भी है. ट्रेन में इतनी बड़ी मात्रा में शराब ले जाना यात्रियों की जान-माल के लिए बड़ा खतरा बन सकता था. बरामद शराब को जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी दिलदारनगर को सौंप दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


