![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंदौली. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘रोज-रोज ये नहीं हो सकता’: पत्नी को लगी इस चीज की लत, डिमांड करने पर पति ने मना किया तो…
बता दें कि पटना से कुछ श्रद्धावलु ट्रैवलर में सवार होकर महाकुंभ जा रहे थे. इसी दौरान चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर आरटीओ ऑफिस के पास ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- हैलो! मैं IPS बोल रहा हूं… अफसर को अफसर बनकर 17 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, डराकर ऐंठे 78 लाख से अधिक रुपए, जानिए ठगी की पूरी वारदात…
हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. घायलों में 2 की हालत गंभीर थी, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें