अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय के चंदासी गांव में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों में लगभग 50 लोगों को बंदर काट चुके हैं, जिससे कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस डर से बच्चे और महिलाएं दिन भर घरों में रहने पर मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, बृजेश पाठक ने SIR को लेकर दिए कड़े निर्देश, कहा- वोटर लिस्ट में एक भी घुसपैठिए का नाम नहीं रहना चाहिए
बता दें कि बंदरों के झुंड घरों की छतों और आंगन में रखे सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वे पशुओं का चारा और घरों में रखा भोजन भी उठाकर ले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. कई पीड़ितों को दस-दस टांके भी लगे हैं. पीड़ितों में अजीत यादव, कल्लू राज भर, राम प्रकाश मौर्य, संध्या, मोती पटेल, चंद्रश पटेल, अमर जीत यादव और आयुष पटेल शामिल हैं.
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में कई बार शिकायत की है. वार्ड नंबर 12 के निवासी महेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि सभासद, नगर पालिका अधिकारी और आईजीआरएस पर भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- प्यार, पैसा और ब्लैकमेलिंग… इंस्पेक्टर अरुण राय मौत मामले में बड़ा एक्शन, महिला सिपाही मीनाक्षी निलंबित, जांच में कई चौंकाने वाला खुलासा
ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने या नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



