अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले के सकलडीहा थाने से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें फरियाद लेकर पहुंचे लोगों के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और अभद्रता की गई. वीडियो में पुलिस वाला फरियादी के साथ गाली-गलौज करता नजर आया. इतना ही नहीं जूते तक मारने की बात कह डाली.
इसे भी पढ़ें- भाजपा असली संविधान-आरक्षण विरोधी…राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती में OBC आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?
बता दें कि कुछ लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. समस्य़ा को सुनने की बजाय पुलिस वाला फरियादियों पर ही बिफर पड़ा. गुस्सा ऐसा कि पुलिस वाले ने गंदी-गंदी गालियां दी औऱ कह दिया कि 1000 जूते मारकर जूतों की माला पहना देगा. जिसका वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- 5 बड़ा या 7 ? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अखिलेश यादव का करारा तंज, जानिए क्यों कही PDA के अपमान होने की बात
पुलिस वालों की अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. साथ ही पुलिस वालों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि समस्या लेकर आए लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अगर ऐसा ही रहा तो न्याय की उम्मीद किससे की जाएगी?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



