अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने 35 लाख 33 हजार रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है. यह कार्रवाई चेकिंग के दौरान की गई. बरामद नकदी 500 रुपये के नोटों के रूप में थी और इसे एक युवक प्रयागराज से वाराणसी ले जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- बीवी, बुलेट और बवालः शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन को दूल्हे भेजा मायके, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच…

बता दें कि आरपीएफ और जीआरपी की टीम डीडीयू जंक्शन के पैदल गामी पुल क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम ने रत्नेश कुमार वर्मा नामक युवक के बैग की तलाशी ली, जिसमें यह भारी मात्रा में नकदी मिली. पूछताछ के दौरान युवक रत्नेश कुमार वर्मा नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने तत्काल आयकर विभाग को सूचित किया.

इसे भी पढ़ें- फेरे से पहले फूर्रः जयमाला के बाद प्रेमी दूल्हे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन, पिता ने फोन किया तो दिया चौंकाने वाला जवाब

सूचना मिलने पर वाराणसी से आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिरफ्तार युवक से पूछताछ शुरू कर दी. आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बरामद नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई है, जिसने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह भी शामिल थे.