अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) में मुंबई मेल से गिरकर एक आरपीएफ दरोगा की मौत हो गई. यह घटना सोमवार देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के यार्ड पोस्ट के समीप डाउन यार्ड ओल्डकार शेड के पास हुई. मृतक की पहचान मऊ जनपद के जखनिया निवासी 26 वर्षीय विशाल तिवारी के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘यूपी में हाथी ही बुलडोजर रोक सकता है…’, पूर्व बसपा सांसद गिरीश चंद्र का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि गुंडाराज

बता दें कि दरोगा विशाल तिवारी मुंबई मेल पर सवार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रहे थे. डाउन यार्ड ओल्डकार किलोमीटर पोल नंबर 673/8 के पास अचानक वह ट्रेन से गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर अलीनगर पुलिस और आरपीएफ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- इलाज नहीं मौत बंट रही! डॉक्टरों की लापरवाही महिला की बनी काल, परिजनों का हंगामा, कौन है जिम्मेदार?

अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतक आरपीएफ दरोगा विशाल तिवारी की छह माह पूर्व ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बिहार के रफीगंज में तैनाती हुई थी. वह अपनी तैनाती के बाद शिफ्टिंग के लिए डीडीयू नगर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.