अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बलिया जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वे रात्रि गश्त पर थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- हादसा या फिर हत्या? लापता चल रहे बुजुर्ग की नदी में मिली लाश, शव की हालत देख चीख पड़े गांव के लोग

बता दें कि सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार गश्त के निकले थे. इसी दौरान अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई और उनका वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे दुर्घटना हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें- अभद्रता कहां तक सही है नेता जी..! राहुल गांधी के सामने उनके करीबियों ने मीडिया के लोगों से की बदसलूकी, चुपचाप देखते रहे सांसद महोदय

बताया जा रहा है कि वरुण कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी थे, जिनकी छवि एक ईमानदार पुलिसकर्मी के रूप में जानी जाती थी. पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई के साथ आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.