अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दबंगों ने कथित तौर पर चोरी से बिजली के खंभों के तार बेचने की खबर प्रकाशित करने से नाराज होकर पत्रकार पर हमला किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मोबाइल के लिए मौतः आईफोन नहीं मिला तो 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र की है. जहां पत्रकार ने चोरी से बिजली के खंभों के तार बेचने से संबंधित एक खबर चलाई थी, जिससे कुछ दबंग नाराज थे. मारपीट के बाद पीड़ित पत्रकार ने अलीनगर थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपी फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है और विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है.
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहरः प्रदेश में तेजी से गिर रहा पारा, कई जिलों में धुंध और शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी
पीड़ित पत्रकार द्वारा लिखित तरीके थाने पर दर्ज कराई गई साथी किस प्रकार से उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिस पर उसने फोन पर गाली-गलौज की साथ ही मारने की धमकी दी. इस दौरान पत्रकार ने जब कहां कि गाली क्यों दे रहे हो, मैं आ रहा हूं. जब पत्रकार मौके पर पहुंचा तो पहले से ही मौजूद वहां लगभग एक दर्जन लोग मौजूद थे. अचानक रुकते ही हमला कर दिया. उसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना 112 को दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


