चंदौली. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘…यमराज के घर जाने का रास्ता खुल जाएगा,’ अपराधियों के लिए CM योगी की चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

बत दें कि घटना सैयदराजा थाना के जेठमलपुर गांव स्थित काले खां मजार के पास घटी है. आलमपुर जमानियां से चाचा-भतीजे शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में नौशाद ने मौके पर दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- शराब प्रेमियों के लिए गजब का ऑफर है… एक के साथ दूसरी बोतल मिल रही फ्री, पेटी की पेटी खरीदते दिखे लोग, VIDEO वायरल

वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल सारे आलम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी देकर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया.