अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर कुछ युवकों द्वारा खतरनाक स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक व्यस्त सड़क पर जान जोखिम में डालकर करतब दिखाते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कागज में कत्ल की कहानीः 13 साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, जानिए कातिल तक कैसे पहुंचे कानून के रखवाले

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टंटबाजी न केवल स्टंट करने वालों की जान के लिए खतरा है, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है. रिंग रोड पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है. इस मामले पर मुगलसराय सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सड़क पर इस तरह की स्टंटबाजी पूरी तरह से गैरकानूनी है.

इसे भी पढ़ें- मौत का फास्टफूडः पिज्जा, बर्गर, चाउमीन बना युवती का काल, जानिए जीभ के स्वाद के चक्कर में युवती की चली गई जान

सीओ शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और दोषी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक स्टंट से बचें और यातायात नियमों का पालन करें. इसका उद्देश्य संभावित दुर्घटनाओं से बचना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है.