अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर तिरगांवा निवासी बृजेश यादव साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. व्हाट्सएप पर ‘आरटीओ’ के नाम से भेजी गई एक संदिग्ध एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद उनका मोबाइल हैक हो गया. साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से तीन लाख चार हजार रुपये अज्ञात खातों में ट्रांसफर कर लिए.

इसे भी पढ़ें- पैसे के लिए इतना गंदा काम..! मां ने देहव्यापार के दलदल में नाबालिग बेटी को झोंका, जानिए पुलिस ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंड

पीड़ित बृजेश यादव ने सरकारी विभाग का नाम देखकर अनजाने में वह फाइल अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ली थी. इसके कुछ ही देर बाद ठगों ने उनके मोबाइल और बैंक खाते पर नियंत्रण कर लिया और मिनटों में उनकी पूरी जमा पूंजी साफ कर दी. ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और संबंधित बैंक को भी सूचित किया. इसके बाद बलुआ थाने में भी तहरीर दी गई. हालांकि, काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो ठगी की रकम वापस हो सकी है और न ही किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी मिल पाई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जीवन भर की जमा पूंजी लुटने से वे गंभीर आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- SIR, सवाल और सियासतः 2 करोड़ नए मतदाताओं को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, जानिए कॉल रिकार्डिंग का क्यों किया जिक्र

यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग साइबर अपराधियों द्वारा सरकारी विभागों के नाम के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने इस घटना को आम जनता के लिए एक चेतावनी बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड करने से पहले सतर्क रहें, अन्यथा भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.