अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्मा से एक युवक सोनू कुमार बिंद पिछले 21 दिनों से लापता है. उनकी पत्नी सीमा कुमारी ने बबुरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और हवस का खेलः शादी का झांसा देकर कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, जानिए LOVE में धोखे की पूरी स्टोरी…

सीमा कुमारी के अनुसार, सोनू 16 नवंबर 2025 को अपने दोस्तों के साथ घर से निकले थे, जिसके बाद से वह अब तक वापस नहीं लौटे हैं. इतने लंबे समय तक कोई सूचना न मिलने से परिवार परेशान है. परिजनों ने अपनी ओर से हर संभव जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद सीमा कुमारी ने बबुरी थाने में लिखित शिकायत दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बबुरी प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मा’ सिस्टम के ‘नकारा’ अधिकारी! आदेश के बाद भी 16 साल से पति नहीं दे रहा गुजारा भत्ता, कार्रवाई की बजाय जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला

थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस जल्द ही सोनू के साथ गए दोस्तों से पूछताछ करेगी. इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि आखिरी बार सोनू को कहां और किस स्थिति में देखा गया था. पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन, संभावित ठिकानों और स्थानीय स्रोतों से भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है और सोनू कुमार बिंद को जल्द बरामद किया जाएगा.