अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- शादी, खुशियां और मातमः DJ बंद करने को लेकर हुआ विवाद, फिर युवक ने दूल्हे के 3 रिश्तेदारों को सुला दी मौत की नींद
बता दें कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान उसने पीड़िता का एक गुप्त वीडियो भी बना लिया. महिला ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. इस घटना के बाद पीड़िता के ससुराल वालों ने आरोपी की संलिप्तता के संदेह पर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता पिछले कई महीनों से अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उसकी प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- 10 हजार के लिए कोबरा से कटवाने वाले युवक की मौत, शर्त लगाने वाले लोग बनाते रहे VIDEO
पीड़िता के अनुसार, अलीनगर और मुगलसराय थाने एक-दूसरे के अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए उसके आवेदन को टालते रहे. न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुगलसराय थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


