अयोध्या. जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कोतवाली थाने में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी है. प्रार्थना पत्र में चंद्रशेखर पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने, अदालत के खिलाफ अविश्वास फैलाने, भ्रम फैलाकर आंदोलन के जरिए देश में अस्थिरता पैदा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

बता दें कि एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसको चंद्रशेखर ने भी समर्थन दिया था. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेने की बात कही थी. इसे लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बहुत हुआ अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये जनआंदोलन केंद्र और राज्य सरकार के लिए स्पष्ट संदेश है. अब बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा.

उन्होंने कहा था कि एक तरफ SC-ST में क्रीमीलेयर खोजते हो दूसरी तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में हमारे जजों को गायब कर देते हों, NFS बताकर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली छोड़ देते हो, एकल पद बताकर आरक्षण खत्म कर देते हो और अब हमें आपस में लड़ाने की साजिश भी करते हो. कान खोलकर सुन लो आरक्षण और संविधान विरोधियों धन-धरती और राजपाट में संख्याबल के आधार पर जो हमारा हक बैठता है, अब वो देना ही होगा.