अलीगढ़. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अलीगढ़ में बहुजन साइकिल रैली निकाली. उन्होंने लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों पर कहा कि चुनाव के समय ही आतंकवादी आते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि असली आतंकवादी भाजपा में बैठे हैं.
चंद्रशेखर ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के पास उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है. अब ऐसी चीजें आएंगी. अगर कोई भी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है, तो उसके खिलाफ हैं. उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन चुनावी एजेंडा सेट करने के लिए सरकार के लोगों ने किया है, तो जनता माफ नहीं करेगी. चुनाव के वक्त आतंकी आ जाते हैं और 10-12 साल के बाद निर्दोष होकर रिहा हो जाते हैं. इस खेल को जनता समझ चुकी है.
इसे भी पढ़ें – आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ दौरे पर, निकालेंगे साइकिल यात्रा
उन्होंने कहा कि असली आतंकवादी भाजपा में बैठे हैं, क्योंकि उन्होंने पंचायत चुनाव में बहनों का चीरहरण किया है. ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बहुजन साइकिल यात्रा कार्यक्रम चल रहा है. यात्रा का उद्देश्य जाति तोड़ो, समाज जोड़ो, भाईचारा बनाओ है. पिछले साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता का माहौल है, जो वादा किया गया था, वह पूरा नहीं हो सका है. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति नहीं होने दी जाएगी.
Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक