लखनऊ. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया इंचार्ज अंशू अवस्थी ने भाजपा पर निशाना साधा है.

अंशू अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. आज की आदर्श आचार संहिता के बाद भारतीय जनता पार्टी का सफाया शुरू होने जा रहा है. जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस सरकार बनाने की प्रतिज्ञा ले ली है. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा की तानाशाही से मुक्ति मिलेगी. लोग भाजपा को सत्ता से हटा कर सबक सिखाएगा.

इसे भी पढ़ें – 7 चरणों में होगा यूपी इलेक्शन, जानिए विधानसभा वार पूरी जानकारी, कब और कहां होंगे चुनाव

अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास, नौजवानों के रोजगार, महिलाओं के सम्मान और किसानों के हक व अधिकार की बात करने वाली कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.