लखनऊ. सीबीएसई के बाद, अब यूपी बोर्ड भी ओएमआर शीट मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड (MCQ) एग्जाम कराने जा रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित कराने का फैसला लिया है.
साथ ही हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) एग्जाम 2022 फॉर्म जमा करने के लिए 08 नवंबर तक का समय दिया है. इस साल यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं के एग्जाम OMR Sheet पर आयोजित करेगा. कोविड-19 के कारण परीक्षाएं दो भागों में होगी, पहले टर्म के एग्जाम नवंबर 2021 में आयोजित किए जा रहे हैं. बोर्ड ने नंवबर में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का एग्जाम पैटर्न जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – सुविधा : 12 नवंबर से प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी सुपर स्पेशियलिटी सेवा
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूपी बोर्ड पहले चरण में यानी हाफ ईयरली एग्जाम कुल 70 अंकों के लिए आयोजित कर रहा है. जिसे 50+20+30 मार्क्स फॉर्मूले में बांटा गया है. 20 नंबर का एग्जाम मल्टीपल च्वाइस आधारित होगा और 50 नंबर का पेपर पुरानी नीति के अनुसार लिखित होगा. मल्टीपल च्वाइस एग्जाम OMR शीट पर होगा. बाकी बचे 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे.
Read also – SC Unhappy With SIT Probe; Suggests Appointment of Retired HC Judge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक