दीपेंद्र कुमार सिंह, प्रतापगढ़. जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज की ओपीडी बनाया गया है. लेकिन अभी भी यहां की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आई है. न तो यहां एम्बुलेंस का ठिकाना है, न ही शव वाहन का इंतजाम है. पूरी तरह से बदइन्तजामी है. एक महिला की मौत के बाद लाश को ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो परिजनों ने ई-रिक्शा से शव को ले गया.

सराय नानकार की रहने वाली एक महिला को सांस फूलने पर उनके परिजन इस अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे. जहां इलाज के आभाव में महिला की मौत हो गई. मौत के बाद मृतका को ले जाने के लिए परिजनों ने शव वाहन के लिए बहुत हाथ-पैर मारा. लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिला. फिर मजबूर होकर परिवार वालों को महिला का शव ई-रिक्शा में घर ले जाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें – भयावह तस्वीरें : दाह संस्कार की जगह गंगा किनारे रेत में ही दफना दिए सैकड़ों शव

महिला के परिजनों ने बताया कि महिला की तबियत खराब थी. उसकी सांस फुल रही थी. इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन ठीक से इलाज नहीं होने की वजह से महिला की मौत हो गई. मौत होने पर अस्पताल के डॉक्टरों को एम्बुलेंस के लिए कहा गया. लेकिन दो-तीन घंटे तक कोई इंतजाम नहीं हो पाया. तो मजबूर होकर परिजनों ने महिला की लाश को ई-रिक्शा में ले गया.