लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूट पडा। कल रात से ही इंडिगो विमान की कई सेवाएं लेट हो गई। इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ से दिल्ली, अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता और मुंबई आने-जाने वाली 10 उड़ानें अचानक रद्द कर दी। जिसके चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और एयरलाइन के खिलाफ नारेबाजी की।

एयरलाइन प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

यात्रियों कि माने तो कल रात से ही इंडिगो की कई फ्लाइटें लेट चल रही है। इंडिगो की ओर से न तो मैसेज भेजा गया और न ही काउंटर पर कोई ठोस जानकारी दी जा रही है। कई लोग सुबह से एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट लेने के लिए भटकते दिखे। फ्लाइट में देरी से परेशान यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

READ MORE: यूपी वाले हो जाएं सावधान! पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वे एयरलाइन की वेबसाइट से उड़ानों की स्थिति की जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट पहुंचें नहीं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।