गोरखपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान हो चुका है. अब पांचवें और छठवें चरण के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी गहमागहमी के बीच गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर हैं.
भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता कुंवर सिंह निषाद, गोरखपुर के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी और पार्टी नेता अनवर हुसैन थे. सीएम बघेल ने गुरु गोरखनाथ के मुख्य मंदिर में जाकर दर्शन और पूजन-अर्चन किया. थोड़ी देर बाद सीएम भूपेश सिंह बघेल ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘समरसता और भाईचारे की भारतीय परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक रहे गोरखपीठ में आज पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान गोरखनाथ से देश भर में सुख-समृद्धि की कामना की.’
समरसता और भाईचारे की भारतीय परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक रहे गोरखपीठ में आज पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान गोरखनाथ से देश भर में सुख समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/SzDsWQMOCw
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2022
बता दें कि बघेल ने बुधवार को गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली-बेंदुली क्षेत्र में सभा के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. सभा में उन्होंने छुट्टा पशुओं और किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि तीन चरण के चुनाव तक पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक जाति-धर्म पर ही बात कर रहे थे, लेकिन मुद्दा मजबूती से उठा तो अब पीएम भी छुट्टा पशुओं की समस्या पर बोलने लगे हैं.