लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्देश जारी किया गया है. कोई भी अफसर बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. अब कोई भी अधिकारी सीईओ की अनुमति के बिना अवकाश नहीं ले सकेंगे. डीएम, एसपी और मंडलायुक्तों को पत्र जारी किए गए हैं. जारी निर्देश में कहा गया कि पुलिस अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर ही पूरी तरह से रहकर चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं को पूरा करना है. कानून व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया के दौरान अफसरों का जिला मुख्यालय में रहना जरूरी है और ऐसी स्थिति में कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा.

बता दें कि विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने सूचना जारी कर दी है. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में अफसरों को जिला मुख्यालय छोड़ने की दिशा निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला की तरफ से दिए गए हैं. साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने सभी वरिष्ठ अफसरों को भेजे पत्र में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाए. राजनीतिक दलों के कार्यालयों और अन्य स्थानों पर सख्ती से कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराया जाए. कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.