लखनऊ। बढ़ते कोरोना मामले और हो रही मौतों पर समाजवादी पार्टी प्रदेश की योगी सरकार को लगातार घेर रही है. सपा ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री टीका ‘उत्सव मना’ रहे हैं. यहां राजधानी लखनऊ ‘चिता उत्सव’ मना रही हैं. संक्रमण से हालात भयावह हो गया है. अंतिम संस्कार के लिए 70 नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं. सीतापुर से लकड़ियां मंगाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ‘स्टार प्रचारक’ बन प्रचार में व्यस्त हैं.

सोमवार को सपा ने अखबारों की कतरन साझा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. कोरोना की तैयारियों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शर्मनाक करार दिया. शहर में बेतहाशा हो रही मौतों पर सवाल खड़ा करते हुए सपा ने कहा कि संक्रमण से हालात भयावह हुए हैं. सपा ने कहा कि नगर निगम को शवों के अंतिम संस्कार के लिए 70 नए प्लेटफार्म का निर्माण करना पड़ा. सीतापुर से लकड़ियां मंगाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी पर हमलावर होते हुए पार्टी ने कहा कि लेकिन स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

इसे भी पढ़ें – कोरोना बेकाबू: केजीएमयू में 250 कर्मचारी संक्रमित, पीजीआई में 100 स्टाफ पॉजिटिव

बता दें कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए पंक्तियां लगी हुई हैं. कोरोना से होने वाली मौत रोज अपना रिकार्ड तोड़ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15353 केस मिले हैं. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 70 हजार से पार हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें – Delhi CM to Hold a Review Meeting to Discuss the Surge in Covid Cases