लखनऊ. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और खाद्य सामग्रियों के दामों में भारी वृद्धि से जनता परेशान है. इसी को लेकर गुरुवार को शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथी कई मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे.

बैठक में डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर चर्चा हो सकती है और आम आदमी को सरकार दिवाली से पहले डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती कर गिफ्ट दे सकती है. क्योंकि चुनावी माहौल के बीच सरकार को यह अंदेशा सताने लगा है कि महंगाई और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई भारी इजाफे से इसका खामियाजा उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आज यह बैठक बुलाई है.