अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के भूमि पूजन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया. साथ ही रामलला का दर्शन कर आरती भी उतारी. इसके बाद योगी परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण के कामों का जायजा लेने पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी ने इसके अलावा ‘गरीब कल्याण अन्न’ योजना वितरण कार्यक्रम में वासुदेवघाट पर इस योजना का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को राशन वितरित किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रदेश के 6 जिलों में वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें अयोध्या, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर, सुलतानपुर जिले शामिल हैं.

बता दें कि बीते साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस कार्यक्रम के एक साल पूरा होने पर अयोध्या में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और उनकी आरती उतारी.