आगरा. यूपी के आगरा में मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्याकांड का अंजाम देने वाले बच्चे के चाचा और मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, देवर-भाभी को मासूम ने अवैध संबंध बनाते देख लिया था. राज को ‘राज’ ही रखने के चक्कर में दोनों ने मिलकर मासूम को मौत की नींद सुलाई दी थी.
यह पूरी घटना पिनाहट के नया पुरा मोहल्ले की है. 29 नवंबर की शाम को करन सिंह का 8 वर्षीय बेटा रौनक घर के सामने से लापता हो गया था. सोमवार सुबह रौनक का शव घर के पीछे गली में बोरे में मिला था. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के चाचा भानु सिंह की छत पर खून के निशान मिले थे. इतना ही नहीं घर के सीढ़ी पर खून के निशान पाए गए थे.
चार साल से चल रहा था अवैध संबंध
जब पुलिस ने भानु को लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. आरोपी ने बताया कि बड़े भाई सूरत में कारखाने में काम करते है. नया पुरा में भाभी यशोदा दोनों बेटों के साथ रहती है. उसके भाभी यशोदा के साथ चार साल से अवैध संबंध थे. वारदात के दिन भैया घर आए हुए थे. वह शुक्रवार शाम बाजार गए हुए थे. तब रौनक ने उसे और अपनी मां को संबंध बनाते देख लिया. दोनों को लगा कि रौनक पिता को बता देगा.
ऐसे सुलाई मौत की नींद
कातिल की मानें तो बेटे को मां ने टॉफी खरीदने के लिए बाहर भेजा, लेकिन वह अपने कमरे में ले गया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को सीढ़ियों पर रखे ड्रम के ऊपर रखकर बोरा डाल दिया. इस दौरान बच्चे की दरवाजे पर खड़ी होकर नजर रखे रही कि कोई बाहर अंदर न आए. बाद में उन्होंने शव ठिकाने लगा दिया और मोहल्ले में अपहरण का हल्ला मचाया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें