मेरठ. बचपन में एक लड़की अपने पड़ोस के लड़के से मेल-जोल करती रहती थी. दोनों एक साथ खेल-कूद कर बड़े हुए. दोस्ती कब मोहब्बत में बदल गई पता ही नहीं चला. बचपन का प्यार जवानी की दहलीज पर परवान पर चढ़ गया. दोनों का मेलजोल बढ़ने लगा. एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमे खाने लगे. मोहब्बत की चर्चा गांव भर में होने लगी. जब लड़की के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो लड़की को कमरे में बंद करके रख दिया. फिर आशिक एक दिन शाम ढलते ही माशूका से मिलने पहुंच गया. जब प्रेमी-प्रेमिका कमरे में साथ थे, तभी युवती के परिवार वालों ने देख लिया. माशूका के घरवालों ने आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावा दिया. तब पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया. प्रेमी-प्रेमिका साथ रहने की बात कही. दोनों बालिग होने की वजह से पुलिस ने थाने में ही शादी करवा दी.

यह प्रेम कहानी मेरठ के फतेहउल्लाहपुर के लिसाड़ीगेट थाने की है. बताया जा रहा है कि 4 साल से प्रेम-संबंध निभा रहे प्रेमी जोड़े को मुलाकात करते पकड़े जाने पर जिंदगी भर साथ रहने की सजा दी गई है. मामला थाने तक पहुंचा था और माशूका के घरवालों ने आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पंचायत के बाद पुलिस की मौजूदगी में थाने के अंदर मौलवी बुलाकर दोनों का निकाह पढ़ा दिया गया. मेरठ के फतेहउल्लाहपुर की मुस्कान और शाकिब करीब 4 साल से प्यार की डोर में बंधे थे. दोनों की मुलाकात बचपन से ही थी, लेकिन जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों छुप-छुपकर एक-दूसरे से मिला करते थे. लेकिन इस मुहब्बत की खबर मुस्कान के घरवालों को लग गई तो उन्होंने मुस्कान पर पहरे बैठा दिए. उसका घर से निकलना बंद करा दिया. ऐसे में शाकिब और मुस्कान की मुलाकातें भी बंद हो गई.

इसे भी पढ़ें – प्रेमिका ने थाने पहुंचकर शादी कराने की लगाई गुहार, पुलिस ने प्रेमी को बुलाकर कराया विवाह

अब साकिब के पास मुस्कान से मिलने के लिए उसके घर जाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं था. रात के अंधेरे में चोरों की तरह साकिब मुस्कान से उसके घर जाकर मिलता था. इसकी खबर भी आखिरकार घरवालों को हो गई. 7 सितंबर की सुबह दिन निकलने से पहले मुस्कान के घरवालों ने साकिब को अपने घर के अंदर पकड़ लिया. उसकी पिटाई की गई और मामला पुलिस तक पहुंचा. साकिब को थाने में बंद करा दिया गया. इलाके के मोअज्जिज लोग भी इस मामले का निपटारा कराने के लिए थाने पहुंचे लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पा रही थी.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ी प्रेमिका, घर वाले वापस चलने के लिए मानते रहे, फिर…

आखिरकार, मुस्कान के घरवालों ने साकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. अपनी आंखों के सामने जेल की सलाखें देखकर साकिब और उसके घरवालों ने अपना फैसला बदल लिया और वह मुस्कान के साथ शाकिब की शादी करने के लिए तैयार हो गए. मुस्कान के घरवाले भी यही चाहते थे. पंचायत के बाद पंच थाने पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों की ओर से समझौतानामा पुलिस की फाइल में दाखिल करा दिया. पुलिस ने थाने में मौलवी को बुलाया और दोनों का निकाह पढ़वा दिया. निकाह के बाद थाने में शादी के छुआरे भी जमकर बांटे गए.

Read more – Akshay Kumar’s Mother Passes Away For Heavenly Abode