चित्रकूट. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां लोगों से भरी पिकअप बीच सड़क पलट गई. हादसे में 14 लोग घायल हो गए. 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बाकियों का सीएचसी रामनगर में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- झूठे हैं UP में बेटियों के सुरक्षा के दावेः स्कूल छोड़ने के बहाने दरिंदों ने किशोरी को कार बिठाया, उसके बाद जो किया…

बता दें कि पूरी घटना झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना अंतर्गत इटहा देवीपुर ग्राम के पास घटी. जहां बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद पिकअप पलट गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- वाह मैडम! बढ़िया क्लास चल रही है… पढ़ाई नहीं मसाज कराने में मस्त दिखीं शिक्षिका, VIDEO में देखें टीचर की करतूत

घटना में भीम सैनी, जुग्गी, शिवांश, भीमा, हरिश्चंद्र, प्रेमकली, बबीता, सुनीता, हेमा, साधु, सोनू कुशवाहा, भूपेंद्र, रामपाल, छल्लन घायल हुए हैं. घायलों में जुग्गी व भीम ने बताया कि वह सब प्रयागराज संगम नहाने गये थे. वापसी के दौरान यह घटना घटी.