चित्रकूट. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- नींद में मौत से सामनाः 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी 50 सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, जानिए फिर किस हाल में लोग…

बता दें कि घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बेड़ी पुलिया के पास घटी है. जहां 2 दोस्त बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. घटना में दोनों दोस्तों की मौत हो गई. वहीं ठोकर लगने के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और कई मीटर दूर तक घिसटते चली गई. इस दौरान बाइक से चिंगारी निकली और ट्रक में आग लग गई. आग लगते ही ट्रक चालक औफर परिचालक मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- वो ‘चुनावी तीन तिगाड़ा’ हैं, जिसने… चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानिए किस-किस पर लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसा और आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में मरने वाले एक युवक की पहचान लवकुश के रूप में हुई है. पुलिस फरार चालक और परिचालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है.