चित्रकूट. जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. घटना में एक किसान और एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हुई है. इतना ही नहीं बिजली की चपेट में आने से 6 बकरियों की भी मौत हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- नेता जी… सत्ता का नशा है क्या ? पूर्व BJP विधायक ने AR को दे डाली ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल
बता दें कि पूरी घटना सरधुआ थाना क्षेत्र की है. जहां बाबा गज्जू प्रजापति नाम के एक बुजुर्ग गांव के पास ही बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान बिजली गिरी. हादसे में वे गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना में 6 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘आतंकवाद-नक्सलवाद कांग्रेस की देन’… फरीदाबाद में सीएम योगी का करारा हमला, बोले- CONG देश की समस्या और BJP समाधान
वहीं दूसरी घटना करौंदी खुर्द गांव की है. जहां 2 महिलाएं खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हुई और बिजली गिरी. बिजली की चपेट में आने से रज्जू नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं मुन्नी देवी नाम की महिला बुरी तरह झुलस गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक