चित्रकूट. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जीवनदायनी एंबुलेंस ने 2 बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘…यमराज के घर जाने का रास्ता खुल जाएगा,’ अपराधियों के लिए CM योगी की चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

बता दें कि घटना काली घाटी के पार्क के पास की है. दोनों युवक पार्क से घूमकर जैसे ही बाहर लौटकर जा रहे थे, उसी वक्त कर्वी से मानिकपुर जा रही एंबुलेंस ने दोनों को अपने जद में ले लिया. हादसे के बाद लोगोंं की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- नेता जी ये अस्पताल है, पार्टी कार्यालय नहीं! सत्ता के नशे में चूर ‘बाबा’ के नेता ने की सारी हदें पार, हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बने मुसीबत का सबब

घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को सीएचसी भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मृतक की पहचान सत्यम सिंह के रूप में हुई है.