चित्रकूट. शादी की खुशियों में पूरा परिवार झूम रहा था, लेकिन परिवार को कहां था कि ये खुशियां चंद पल की हैं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. जहां एक शख्स ने जायमाल के दौरान खुशी-खुशी में हवे में हर्ष फायरिंग की और इसी दौरान एक गोली हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स के बेटे को जा लगी और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद खुशियां मातम में तब्दील हो गई. वहीं अब पुलिस फरार पिता की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी भाईजान मुझे इंसाफ दिलाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे’, रेप पीड़िता ने CM योगी से लगाई गुहार, ‘रेपिष्ट’ को बचा रहे BJP के बड़े नेता!
बता दें कि पूरा मामला गांव बेलहा पुरवा कोबरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट का है. जहां सलोनी नाम की लड़की की शादी हो रही थी. शादी में सलोनी के मौसा भी पहुंचे हुए थे और काफी खुश थे. जिनके साथ पूरा परिवार मौजूद था. वहीं जब लड़की का जयमाल होने लगा तो लड़की के मौसा विष्णु पांडे हर्ष फायरिंग करने लगे. इसी दौरान एक गोली उनके बेटे अंश पांडे को जा लगी.
इसे भी पढ़ें- योगी ‘राज’ में बेटियां सेफ नहीं हैं! 4 दरिदों ने 16 साल की लड़की से किया गैंगरेप, ‘बाबा’ बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?
गोली लगते ही शादी वाले घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सभी तत्काल अंश को लेकर अस्पताल लेकर दौड़े. लेकिन खून इतना बह चुका था कि रास्ते में अंश की मौत हो गई. वहीं मामले की जानकरी पुलिस को लगी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि पिता ने ही हर्ष फायरिंग करने के लिए कहा था. आरोपी फिलहाल फरार है. शादी में ऐसे फायरिंग करना अपराध है. मामले में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. आऱोपी की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें