चित्रकूट. जगद्गुरु रामभद्राचार्य महराज धर्म और राजनीति को लेकर अपना पक्ष रखते हैं. कई बार अपने बयान को लेकर वे चर्चा का विषय बनते हैं. ऐसे में गुरु पूर्णिमा पर्व पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महराज ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, जिसकी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- जरा शर्म कीजिए…बृजेश पाठक जी! अस्पताल में लटका ताला, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ‘दम’ तोड़ रही डबल इंजन सरकार, कब सुधरेगा ‘निकम्मा’ सिस्टम?

बता दें कि तुलसीपीठ परिसर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महराज ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कहा, वह भी मेरी शरण में आएगा तो उसको गुरु दीक्षा देने में कोई परहेज नहीं है. इतना ही नहीं भारत के हिंदू राष्ट्र बनने को लेकर भी अपना पक्ष रखा.

इसे भी पढ़ें- ‘बबुआ’ बौखला गए हैं… बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, लूट और भ्रष्टाचार जिक्र कर कह दी बड़ी बात

जगदगुरु ने कहा कि हिंदू राष्ट्र जल्द बनेगा पर समय लगेगा. देश के 140 करोड़ और विदेश में रहने वाले सभी सनातन धर्मावलंबियों सबको अनेक आशीर्वाद दे रहा हूं. सबका मंगल हो, गुरु पूर्णिमा हमारे भारत को अखंड प्रभुता संपन्न बनाए. आर्थिक अवस्था बनाए, यही मेरे वनवासी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है.