चित्रकूट. कहते न है प्यार करने न तो कोई उम्र होती है न कोई सीमा. प्यार कभी भी और किसी से भी और कभी भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 5 बच्चों की मां अपने भांजे पर दिल हार बैठी. इश्क की खुमारी ऐसी छाई कि भांजे के साथ फरार हो गई. अब पति ने मामले की शिकायत पुलिस की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न

बता दें कि पूरा मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव का है. जहां 5 बच्चों की मां को अपने सगे भांजे से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा और उसने प्यार को पाने के लिए अपने पति को जहर देकर मारने की कोशिश भी की. जब वह सफल नहीं हुई तो घर से गहने और कैश लेकर फरार हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘मैंने मना किया तो…’, पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला, जानिए दिल दहल देने वाली वारदात

घटना के बाद पति ने पत्नी और भांजे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सुनने से मना कर दिया. पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों बाद उसकी बेटी की शादी होने वाली थी. उससे पहले पत्नी ने कांड कर दिया. पीड़ित अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पीड़ित का कहना है कि पुरुषों की कहीं सुनवाई नहीं होती है.