फिरोजाबाद. एक लाख रुपए की चोरी करने वाले दो चोरों से कथित तौर पर 96,000 रुपए छीनने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों ने चोरों को 4,000 रुपए दिए और उनकी मोटरसाइकिल को जिले से बाहर सुरक्षित जगह पहुंचा दी. एसएसपी फिरोजाबाद अशोक कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों की शिनाख्त होने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए. अदालत के आदेश के बाद सोमवार को चारों पुलिसकर्मियों समेत दो चोरों को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अक्टूबर को किराना कारोबारी गौरव कुमार ने रसूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ऑटो रिक्शा से अज्ञात लोगों ने एक लाख रुपए की चोरी की है. चोरी की सूचना मिलते ही फिरोजाबाद एसएसपी ने आदेश दिया कि जिले में सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों की जांच की जाए, ताकि अपराधी पड़ोसी जिलों में ना भाग सके. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालते हुए देखा कि दो चोर डिलीवरी वाहन की सीट के नीचे रखे रुपए चोरी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : ट्रक सवार दो शातिर तस्कर डेढ़ किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने रविवार को मैनपुरी जिले में प्रियांशु और ओम सिंह के रूप में पहचाने गए दो चोरों को उनके आवास से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि 15 अक्टूबर को सिरसागंज थाने में तैनात चार पुलिसकर्मियों ने उन्हें (चोरों) मैनपुरी जाने से रोक दिया और पुलिस ने 96,000 रुपए ले लिए और फिर उन्हें सुरक्षित जिला सीमा तक पहुंचा दिया. चारों पुलिसकर्मियों की पहचान सब-इंस्पेक्टर सुनील चंद, कांस्टेबल राकेश कुमार और सुरेंद्र सिंह और ड्राइवर बालकृष्ण के रूप में हुई है.
एसएसपी अशोक कुमार ने कहा, “दो चोरों से पुलिसकर्मियों द्वारा छीने गए 96,000 रुपए बरामद किए गए हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्हें निलंबित कर दो चोरों के साथ जेल भेज दिया गया है.”
Read more – 13,058 Fresh infections Logged; India Marchs Towards the Billionth COVID Jab
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक