प्रयागराज. Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए साधु-महात्माओं का नगर में प्रवेश शुरू चुका है. इसी कड़ी में रविवार को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के संतों का नगर में प्रवेश हुआ. गाजे-बाजे के साथ साधु-संत नगर में दाखिल हुए. वहीं 14 दिसंबर को महाकुंभ क्षेत्र में अखाड़े की पेशवाई होगी.

इस नगर प्रवेश में जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़े के संत भी शामिल हुए. नगर प्रवेश यात्रा में बैंड बाजे की धुन के बीच रथ बग्घी और अन्य सवारियों पर सवार होकर जूना अखाड़े के साधु संत नगर प्रवेश किए. जिसमें जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर और महंत भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी, महाकुंभ डेडीकेटेड मोबाइल एप भी जल्द होगा लॉन्च

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न न आए और किसी को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए रविवार को ही श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा शनिदेव, यमुना औक धर्मराज का पूजन किया जाएगा. नगर प्रवेश यात्रा अंदावा के रामपुर से शुरू होगी और श्री मौजगिरि श्रीपंच दशनाम अखाड़े तक जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 में 8 देशों से जुटेंगे किन्नर समुदाय, महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान