लखनऊ. सिटी मॉन्टेश्वरी स्कूल अपने नारे ‘जय जगत’ को हमेशा से प्राथमिकता में रखा. जय जगत की थीम को आगे बढ़ाते हुए सीएमएस ने हिरोशिमा की 76वीं वर्षगांठ पर सभी धर्मों के धर्मगुरु को एक मंच पर लाकर एकता के परचम को पुनः फहराया है. सभी धर्मो के धर्म गुरुओं ने जय जगत और विश्व एकता के पहल को बहुत सराहा है.

बता दें कि 77 साल पहले 6 और 9 अगस्त को जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहरों पर अमरीका ने परमाणु बमों से हमला किया था. ऐसा माना जाता है कि इस हमले में हिरोशिमा की 3,50,000 की आबादी में से करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे. दूसरी ओर, नागासाकी में करीब 74,000 लोग मारे गए थे.

इस बमबारी ने एशिया में दूसरे विश्व युद्ध को अचानक खत्म कर दिया था. जापान ने 14 अगस्त 1945 को आत्मसमर्पण कर दिया था. लेकिन, आलोचकों का कहना है कि जापान पहले ही सरेंडर करने की कगार पर था. इस बमबारी में जीवित बचे लोगों को हिबाकुशा कहा जाता है.