UP WEATHER TODAY : उत्तर प्रदेश में मौसम अब सुहाना हो गया है। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं ये सिलसिला आज भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गरज चमक होने के भी आसार हैं।

भारी बारिश की संभावना

मौसम जानकारों कि माने तो आज पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ (UP WEATHER TODAY) भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने आज संतरविदासनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर समेत पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही दोनों हिस्सों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 जुलाई के बीच यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE : यूपी में मानसून का कहर! बारिश और आकाशीय बिजली से 14 की मौत, कई जिलों में अलर्ट

इन जिलों में गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के , महोबा, चंदौली, बांदा, वाराणसी, श्रावस्ती, गाजीपुर, बलरामपुर, आजमगढ़, चित्रकूट, संतरविदास नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, (UP WEATHER TODAY) मऊ,गोंडा, बलिया, महाराजगंज, देवरिया, अमेठी, गोरखपुर, प्रयागराज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, रायबरेली, अंबेडकर नगर बहराइच, कुशीनगर, अयोध्या, बस्ती, कौशाम्बी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और फतेहपुर जिले में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।