सत्या राजपूत, रायपुर. अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में वाराणसी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल से चार लोग निकले, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि जब सरकारें समस्या हल नहीं करती तो जनता को सामने आना पड़ता है.
उन्होंने कहा, ‘मैं जनता से आह्वान करता हूं कि अपनी समस्या का समाधान आपको खुद ढूंढना होगा. उन्होंने भाजपा के गुजरात मॉडल पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा ये मॉडल दो खरीदने और दो बेचने वालों का है. रॉबर्ट्सगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदा जा सकता है, 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी होती है, किसानों का ऋण माफ हो सकता है, 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा सकती है, तो ये उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘मोदीजी और योगीजी इसकी बात ही नहीं कर रहे हैं. इसकी बात केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है और कांग्रेस जो कहती है वो करती है, कोई जुमलेबाजी नहीं करती.’
आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाचार चैनल NEWS24 MP-CG से की गयी बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NMVNG8SBkC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2022
इसे भी पढ़ें – Lalluram Special Interview : कांग्रेस के प्रचार में जुटे सीएम भूपेश बघेल ने बताया कैसा है उत्तर प्रदेश का मूड
सीएम भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल पर तंज करते हुए कहा कि चार लोग गुजरात से निकले, दो खरीदने वाले और दो बेचने वाले. पिछली सरकारों ने जितने निर्माण किए हैं, उसको एक-एक करके भाजपा सरकार बेच रही है रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बेचा जा रहा है. कांग्रेस का मॉडल यह है कि आम जनता को शक्तिशाली बनाएं और बेरोजगारों को रोजगार दें, गरीबों तक हर योजनाओं को पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि बाबा को वापस भेजना है, अब योगी जी मठ में बैठेंगे. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 किलो राशन जो मिल रहा है वह मार्च तक ही मिलेगा फिर खत्म हो जाएगा.
Read also – 5,921 Fresh Infections Logged in a Single Day
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक