लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बधाई दी है. साथ ही सीएम ने कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वाधीनता आंदोलन से लेकर वर्तमान समय तक सामाजिक जागरण व राष्ट्र निर्माण में हिंदी पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कोरोना संक्रमण की वजह काल के गाल समाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

बता दें कि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देशभर में कई पत्रकार ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए और अपनी जान गंवा बैठे. इस बीच योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर ऐसे पत्रकारों के परिवार वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

Read more – Google, Facebook, WhatsApp Ships with IT Ministry; Twitter yet to Report