लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में 1 लाख फुटबॉल के वितरण की भी शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दर्शक इतनी तेज आवाज लगाएं कि बंगाल तक की आवाज पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाया जा रहा है. हम बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं. ‘फुटबॉल के लिए हर जिले में एक स्टेडियम बनेगा. खेलों में यूपी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है. पिछले 10 वर्ष में देश में खेल तेजी से बढ़ा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 50 सालों के सूखा अब इस मानसून में खत्म हो गया है. फुटबॉल प्रेमियों के लिए लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम सोमवार को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान की टीमों के बीच रोचक जंग का साक्षी बना. बता दें कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच पहली बार मैच हुआ है. रविवार को ही दोनों टीमें लखनऊ आ गई थी. उनका अभ्यास भी केडी सिंह स्टेडियम के ग्राउंड पर ही हुआ.
बता दें कि मैच से पहले यहां सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया था. 26 हजार की दर्शक क्षमता वाला केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कुछ बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई थी. इसके अलावा खिलाड़ियों के रुकने और उनके ट्रांसपोटेशन के लिए भी खाका तैयार किया गया था. स्टेडियम में नाईट मैच के लिहाज से भी रोशनी के प्रबंध किए गए हैं. केडी सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट्स को दुरुस्त कर मैदान की स्थिति को सुदृढ किया गया है. डग्स और मैदान में भी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक